CG News: मलबे का ढेर बना नेशनल हाईवे...विभागीय अफसरों ने साधी चुप्पी, बड़ी घटना घटी तो जिम्मेदार कौन...

नगर के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क लोगो के लिए अभिशाप बन गई है। बारिश में पानी से भरे गड्ढे तो सूखे में धूल ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-15 15:10 GMT

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। विभागीय लापरवाही के कारण गड्ढों में गुम हो चुकी नेशनल हाईवे में मलबे के ढेर लग गया है। सड़क में निर्मित गड्ढों को पाटने के लिए लोगो ने घर का मलबा गड्ढों में डाल दिया है। जिससे कभी भी सड़क पर जानलेवा दुर्घटना घट सकती है, ये सब देखने के बाद भी अधिकारियों ने चुप्पी साधते हुए इससे आँखे फेर ली है। जिसे देख लगता है कि आला-अधिकारियों को भी किसी हादसे का इंतजार है।

आपको विदित हो कि, नगर के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क लोगो के लिए अभिशाप बन गई है। बारिश में पानी से भरे गड्ढे तो सूखे में धूल ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है।सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई है कि लोग सड़क पर चलने से कतराने लगे है। उन्हें हमेशा इस बात का डर सताते रहता है कि, कही सड़क की चपेट में आकर वो दुर्घटना के शिकार न हो जाये। सड़क की बदहाली झेल रहे लोगो ने मुख्यमंत्री,खाद्यमंत्री समेत प्रशासन को अवगत करा सड़क मरम्मत कराने की मांग की। लोगों द्वारा सड़क मरम्मत की मांग पूरी तो नही हुई पर विभाग ने गड्ढों में जीएसबी का मसाला भरकर मुश्किलें जरूर बढ़ा दी। विभाग ने जिस गड्ढों में मलबा डाला था, बारिश में वो मलबा बनकर सड़क हादसे को न्योता दे रहे है।

लोगों ने डाला सड़क पर मलबा

सड़क की दुर्दशा से परेशान स्थानीय लोगों ने भी गड्ढों को भरने सड़क पर मलबा डाल दिया है, जिसकी वजह से सड़क के बीचो-बीच मलबे का ढेर लग गया है। जो कभी भी जानलेवा हादसे की वजह बन सकता है। ये सब जानते हुए भी अधिकारी अंजान बने बैठे हैं,अधिकारियों ने चुप्पी साधते हुए पूरी तरह इससे अपनी आँखें फेर ली है। सड़क की बदहाली को लेकर बरती जा रही लापरवाही गंभीर चिंता का विषय हैं।जिसे देख लगता है अधिकारियों को भी किसी जानलेवा हादसे का इंतजार है।

Tags:    

Similar News