उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमा : भिलाई के 55 टूरिस्ट सुरक्षित, स्थानीय प्रशासन ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला

उत्तराखंड से राहत की सूचना मिली है। नैनीताल में मौसम साफ हो गया है। भिलाई के सभी 55 टूरिस्ट सुरक्षित हैं। नैनीताल के डी एम के नेतृत्व में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। सीएम भूपेश बघेल व दुर्ग सांसद विजय बघेल ने नैनीताल के डीएम से की बात.. पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-10-20 08:12 GMT

दुर्ग। उत्तराखंड में भिलाई के 55 टूरिस्ट घूमने के लिए गये हुए थे। जिनमें 44 महिलाएं हैं। भारी बारिश के कारण कसौली से नैनीताल के बीच कैंची धाम के पास टूरिस्ट फंसे गये थे। राहत की सूचना मिली है कि सभी 55 लोग सुरक्षित हैं। नैनीताल में मौसम साफ हो गया है। नैनीताल के डीएम के नेतृत्व में सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य शुरू हो गया है। सीएम भूपेश बघेल व दुर्ग सांसद विजय बघेल ने लोगों को बचाने के लिए लगातार नैनीताल के डीएम से संपर्क किया और फंसे हुए लोगों को हर संभव मदद दिलाने की अपील भी की। भिलाई के तीर्थ यात्रियों को कैंची धाम के एक शासकीय स्कूल में ठहराया गया है, लेकिन कैंची धाम तक पहुंचते-पहुंचते लोगों के पैरों में पत्थरों से चोटे आई हैं, वहीं वर्तमान में उस क्षेत्र के थाना प्रभारी और स्थानीय लोगों द्वारा तीर्थयात्रियों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है।

परिजनों के अनुसार एरोबिक्स टीचर जूही मिश्रा के साथ सभी इस टूर पर गए थे जिसमें इस्पात नगरी भिलाई के छह पुरुष, पांच बच्चे सहित 55 लोगों की टीम जिसमें 44 महिलाएं शामिल हैं, 14 अक्टूबर को उत्तराखंड तीर्थ यात्रा पर निकले इन सभी तीर्थ यात्रियों को 19 अक्टूबर को वापसी में दिल्ली से ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन इसी बीच सभी के सभी यात्री नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच भारी बारिश व भूस्खलन के तांडव में तीर्थ यात्रियों की बस वहीं फंस गई। भारी बारिश के कारण सड़कों के कट जाने से लम्बा जाम लग गया। बारिश इतनी तेज थी कि, शासन प्रशासन की मदद भी इन तीर्थ यात्रियों पर नहीं पहुँच पा रहा था। सभी तीर्थ यात्रियों ने रात बस में गुजारी फिर सुबह किसी तरह टाउनशिप की कुछ महिलाओं ने अपने परिजनों से सम्पर्क कर तीर्थ यात्रियों के लिए सहयोग और सहायता माँगी। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद विजय बघेल, ने अब परिजनों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही उन्हें वहां से रेस्क्यू कर बाहर निकाला जाएगा। शासन-प्रशासन अपने स्तर पर इन तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना की मदद से पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। उत्तराखंड में फंसे भिलाई के लोगों की  जानकारी देते हुए उनके परिजन-





Tags:    

Similar News