Navratri : पदयात्रा कर महामाया मंदिर पहुंचे श्रद्धालु...भैरव बाबा के दर्शन के लिए लगी लंबी कतार...

नवरात्रि की सप्तमी की रात बिलासपुर (bilaspur) से रतनपुर तक श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं और रतनपुर के मां महामाया मंदिर में दर्शन करते हैं। नवरात्र में महामाया मंदिर और भैरव मंदिर भक्तों का तांता लगा रहता है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-22 05:33 GMT

रतनपुर। नवरात्रि की सप्तमी की रात बिलासपुर (bilaspur) से रतनपुर (ratanpur) तक श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं और मां महामाया मंदिर में दर्शन करते हैं। नवरात्र में महामाया मंदिर और भैरव मंदिर भक्तों का तांता लगा रहता है। मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने भी नवरात्र की सप्तमी की रात और अष्टमी को उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। 

Delete Edit



नवरात्र की सप्तमी की सुबह से ही मां महामाया मंदिर में लंबी कतारें शुरू हो गई हैं, जो रातभर पैदल यात्रियों की वजह से लगी रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस तरह कोई भी शुभ कार्य भगवान गणेश के पूजन बिना अधूरा है, उसी तरह भैरव के बिना माता रानी की पूजा अधूरी होती है, रतनपुर में मां महामाया देवी के दर्शन साथ भैरव बाबा के दर्शन करने श्रद्धालु बड़ी संख्या मे भैरव के दरबार पर पहुंच कर अपनी कामनाओं की सिद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। 


Tags: