Naxal Attack : बस्तर में एक और भाजपाई की हत्या, छोटेडोंगर के प्रसिद्ध वैद्यराज के भतीजे और जनपद सदस्य के पति की ले ली जान
शनिवार को जब मांझी शीतला माता मंदिर में पूजा के लिए गया था तभी तीन नक्सलियों ने उसे घेर लिया। उन्होंने टंगिए से गला पर वार कर कोमल मांझी की बेरहमी से हत्या कर दी। पढ़िए पूरी खबर...;
इमरान खान- नारायणपुर। बस्तर में नक्सलियों ने एक और भाजपाई की हत्या कर दी है। नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के सुप्रसिद्ध वैद्यराज के भतीजे भाजपाई जनपद सदस्य ममिता मांझी के पति कोमल मांझी की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 9 बजे मंदिर से लौटते वक्त तीन नक्सलियों ने रास्ते में रोककर टंगिए से कोमल माझी के गले पर वार कर उसकी जान ले ली। वारदात स्थल पर नक्सलियों ने पर्चा फेंककर वहां खुले खदान में दलाली और पैसे लेने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी नक्सलियों ने वैद्यराज और उनके परिवार के लोगों को पर्चे फेंककर मार देने की चेतावनी दी थी।
मंदिर से लौटते वक्त रास्ते में ली जान
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक साल से नक्सली कोमल मांझी की हत्या की साजिश रच रहे थे। लेकिन शनिवार को जब मांझी शीतला माता मंदिर में पूजा के लिए गया था तभी तीन नक्सलियों ने उसे घेर लिया। उन्होंने टंगिए से गला पर वार कर कोमल मांझी की बेरहमी से हत्या कर दी। कोमल के साथ कुछ और लोग भी पूजा करने मंदिर गए थे, उन लोगों ने लौटकर इस वारदात की सूचना ग्रामीणों, वैद्यराज के परिजनों और पुलिस को दी।