Naxal Attack : नक्सलियों ने कोटवार की हत्या, पोस्टर चशपा कर क्या-क्या लिखा...पढ़िए
स्वातंत्रता दिवस के ठीक पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने रेगागोंदी में मुखबिरी के शक में कोटवार की हत्या कर दी है।...पढ़े पूरी खबर;
कुलजोत संधु/फरसगांव- छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव में स्वातंत्रता दिवस के ठीक पहले नक्सलियों (Naxal Attack) ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने रेगागोंदी में मुखबिरी के शक में कोटवार की हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के सुदूर अंचल इलाके बयानार थाना क्षेत्र के कोटवार ग्राम रेगागोंदी गौर पारा के रहने वाले 45 साल के धर्मदास बघेल पर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला किया और मौत के घाट उतार दिया। वहीं नक्सलियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के ऊपर एक पोस्टर भी चशपा किया है। जिसमें इलाके के लोगों को पुलिस में भर्ती कराना और पुलिस की मुखबिरी करने के साथ बाकी बातों का उल्लेख किया गया है।
डीएसपी ने क्या बताया...
डीएसपी सतीश भार्गव ने बताया कि, जांच में पता चला है की एक दर्जन से अधिक हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली शनिवार की रात मृतक के घर पहुंचे और घर से कुछ दुरी पर ले जाकर उसे मार दिया। हालांकि अभी इस घटना को लेकर जांच जारी है।