Naxal breaking: भाजपा नेता को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर भेजा दिल्ली, नक्सलियों ने की थी मारपीट

बीजापुर जिले में भाजपा नेता महेश गोटा को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। सोमवार को उन्होंने उसके साथ मारपीट कर जंगल में छोड़ कर भाग गए। उनकी गंभीर हालत को देखकर बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-23 07:19 GMT

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर (bijapur) जिले में भाजपा नेता महेश गोटा को नक्सलियों (naxalites) ने अगवा कर लिया था। सोमवार को उन्होंने उसे अधमरा कर जंगल में छोड़ कर भाग गए। घायल महेश गोटा का इलाज जगदलपुर  मेडिकल कॉलेज (jagdalpur medical college) में चल रहा था। उनकी गंभीर हालत को देखकर बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट (airlft) कर दिल्ली (delhi) भेजा गया है।

गौरतलब है कि, रविवार की शाम को नक्सलियों ने फरसेगढ़ पंचायत के पूर्व सरपंच महेश गोटा समेत अन्य ग्रामीणों का अपहरण किया था। हालांकि, बादमें उन्होंने ग्रामीणों को छोड़ दिया और पूर्व सरपंच महेश गोटा को बंधक बनाकर रखा था। सोमवार को सुमनपल्ली के पास वे भाजपा नेता (BJP leader) महेश गोटा की हत्या करने ही वाले थे कि तभी वहां पर उनके परिजन पहुंच गए। इसके बाद नक्सली (naxali)  उन्हें अधमरा छोड़ कर भाग गए।

इलाज के लिए दिल्ली रिफर

इधर परिजनों ने घायल महेश गोटा को बीजापुर जिला अस्पताल (bijapur district hospital)  पहुंचाया। वहां से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज (jagdalpur medical college) रिफर किया गया। लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखकर डॉक्टर्स ने दिल्ली (delhi) रिफर करने का फैसला लिया। आज सुबह एयरलिफ्ट (airlift)  कर उन्हें दिल्ली भेजा गया है।

Tags:    

Similar News