Naxal Martyrs Ceremony : माओवादियों ने मनाया शहीदी सप्ताह, ग्रामीणों ने की शिरकत...देखें हैरान कर देने वाली तस्वीरें...

इन दिनों नक्सलियों का दल शहीदी सप्ताह (Naxal Martyrs Ceremony) बना रहे है। इस सप्ताह के आखिरी दिन नक्सिलयों ने कार्यक्रम का तस्वीरें जारी की है।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-08-05 06:06 GMT

गणेश मिश्रा/बीजापुर- इन दिनों नक्सलियों का दल शहीदी सप्ताह (Naxal Martyrs Ceremony) बना रहे है। इस सप्ताह के आखिरी दिन नक्सिलयों ने कार्यक्रम का वीडियो और तस्वीरें जारी की है। लेकिन त्सवीरें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। क्योंकि किसी अज्ञात जगह पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें नक्सलियों के अलावा 5 हजार से अधिक ग्रामीण भी शामिल हैं।

Delete Edit

अज्ञात स्थान पर मनाया शहीदी सप्ताह समारोह...

बीजापुर, सुकमा और तेलंगाना की सीमा पर किसी अज्ञात स्थान पर शहीदी सप्ताह समारोह मनाया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर माओवादियों के तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रवक्ता जगन और दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सचिव गंगाल ने प्रेस नोट में इस बात की जानकारी दी है।

Also Read- Godhan Nyay Yojana : हितग्राहियों तक पहुंचेगी 73वीं किश्त, सीएम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए खाते में करेंगे ट्रांसफर...

माओवादियों ने बड़े पैमाने पर मनाया शहीदी सप्ताह...

2 और 3 अगस्त को बीजापुर के जंगलों में माओवादियों ने बड़े पैमाने पर शहीदी सप्ताह मनाया है। जिसमें 5 हजार से अधिक ग्रामीणों ने शिरकत की है।

ढोल नगाड़ों के साथ निकाली रैली...

शहीदी सप्ताह मनाने के लिए माओवादियों ने ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकली, इतना ही नहीं केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो सदस्य कटकम सुदर्शन की ऊंची स्मारक का अनावरण भी किया गया। दरअसल, 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाया है। इस दौरान अब तक मारे गए नक्सलियों श्रद्धांजलि दी है।

Tags:    

Similar News