Naxal News: चुनाव प्रभावित करने के लिए बिछाया था मौत का सामान, जवानों ने कैसे किया डिफ्यूज... देखिए Exclusive Video...
दौरान कैंप से लगभग 3 किमी दूर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी प्लांट किया था, जिसे जवानों ने बरामद किया। इसके बाद जिले में मौजूद बीडीएस की टीम की मदद से आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...;
पंकज सिंह भदौरिया- दंतेवाड़ा। विधानसभा चुनाव (election) के नजदीक आते ही नक्सलियों की गतिविधियां संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ गई है। वहीं नक्सलियों को बैकफुट पर धकेलने के लिए लगातार सुरक्षाबल अंदुरुनी इलाकों में गश्त कर रहे हैं। इस दौरान जवानों ने आईईडी (IED) जप्त कर उसे निष्क्रिय किया।
बता दें कि, किरंदुल के हिरोली सीएएफ कैम्प के एसटीएफ, डीआरजी और सीएफ के जवान गश्त पर जंगलों की तरफ निकले हुए थे। इस दौरान कैंप से लगभग 3 किमी दूर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी (IED) प्लांट किया था, जिसे जवानों ने बरामद किया। इसके बाद जिले में मौजूद बीडीएस की टीम की मदद से आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव करवाने के लिए जवान लगातार गश्त कर रहे हैं।