Naxal update : नक्सलियों ने भाजपा नेता पर जानलेवा हमले की ली जिम्मेदारी, पर्चा जारी कर लगाए ये आरोप...
भाजपा नेता और पूर्व सरपंच को लेकर नक्सलियों ने पर्चा जारी किया है। महेश गोटा पर जानलेवा हमले की जिम्मेदारी नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने ली। पढ़िए पूरी खबर...;
गणेश मिश्रा-बीजापुर। भाजपा नेता (bjp leader) और पूर्व सरपंच को लेकर नक्सलियों (naxalites) ने पर्चा जारी किया है। महेश गोटा पर जानलेवा हमले की जिम्मेदारी नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने ली। दरअसल, 21 अगस्त को अपहरण के बाद फरसेगढ़ के सोमनपल्ली के पास नक्सलियों ने महेश गोटा पर हमला किया था।
बता दें कि, नक्सलियों ने पर्चे में महेश गोटा पर पुलिस के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है। साथ ही फरसेगढ़ थाना में हेलीपैड निर्माण, आदिवासियों के जमीन हड़पने, ठेकेदारों के साथ मिलकर अंदरूनी इलाकों में पुल-पुलिया निर्माण, कुछ सरपंचों को अपने पक्ष में लेकर सागमेटा, एडापल्ली, पिल्लूर और सेंड्रा में कैम्प खोलने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया है।
जनविरोधी कार्यों में लिप्त रहने का भी लगाया आरोप
इसके अलावा सरपंच (sarpanch) रहने के दौरान महेश गोटा ने मजदूरों के पैसों के गबन और फरसेगढ़ इलाके में युवाओं को भाजपा से जोड़ने और जनविरोधी कार्यों में लिप्त रहने का भी आरोप लगाया है।