नक्सल उत्पात : बीएसएनएल के काम की देख-रेख में लगे वाहन को फूंका, मजदूरों की कर दी बेदम पिटाई

नक्सलियों ने बीएसएनएल के काम की देख-रेख में लगे वाहन को आग के हवाले कर दिया और वहां मौजूद मजदूरों की भी बेदम पिटाई कर दी है। पढ़िए क्या है पूरा मामला...;

Update: 2023-03-01 11:38 GMT

रफीक खान - कोंटा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों ने बीएसएनएल के काम की देख-रेख में लगे वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने वहां मौजूद मजदूरों की भी बेदम पिटाई कर दी है। फिलहाल घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। यह पूरा मामला कोंटा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोंटा के अंदरुनी इलाकों तक संचार पहुंचाने के लिए बीएसएनएल ने पहल की है। ब्लाॅक मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर आगे बंडा से गोलापल्ली जाने वाले मार्ग पर संचार दुरुस्त करने का काम चल रहा था। इस दौरान नक्सलियों ने बीएसएनएल के काम की देख-रेख में लगे वाहन को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं वहां मौजूद कर्मचारियों की भी बेरहमी से पीटाई कर दी। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हो रहा घायलों का उपचार

सूचना मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और घायलों को वहां से कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News