#NaxalEncounter : मौके पर 16 जवानों के शव पड़े मिले, हेलीकॉप्टर से पहुंची बैकअप पार्टी

बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों के बटालियन की टीम के मौजूद होने का अभी भी अंदेशा है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-04-04 08:47 GMT

बीजापुर। बीजापुर में नक्सली और पुलिस के बीच एनकाउंटर घटनास्थल पर 16 जवानों के शव खुले आसमान के नीचे, बीच गांव में पड़े मिले हैं। घटना के 24 घंटे बाद जावानों के पार्थिव शरीर को साथी जवान लेने पहुंच सके। जानकारी के अनुसार, शहीद जवानों का आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस ग्राउंड जीरो पर आसमान से UAV के माध्यम से पैनी नज़र रखी हुई है। इस खतरनाक मंजर की तस्वीर से साफ होता है कि मैदानी इलाके में भी ज़बरदस्त एनकाउंटर हुआ था। DRG और CRPF के जवानों के शव बिखरे पड़े मिले हैं। माओवादी जवानों के पार्थिव शरीर से जूते और कपड़े तक निकाल कर ले गए। घटनास्थल पर ख़ौफ़नाक मंजर पसरा हुआ है। गौरतलब है कि तरेम थानाक्षेत्र के जीरा गांव में कल एनकाउंटर हुआ था।

इधर बीजापुर मुठभेड़ में शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज रायपुर लाया गया। शहीद जवान का नाम बबलू रंबा है, जो सीआरपीएफ के जवान थे। पार्थिव शरीर को रायपुर एयरपोर्ट से प्लेन के माध्यम से गुवाहाटी भेजा जाएगा।

वहीं सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह भी रायपुर पहुंचे। जहां वे रायपुर से सीआरपीएफ के आईजी व डीआईजी से रिव्यु मीटिंग करेंगे। कुलदीप सिंह घटनास्थल का जायजा लेने जगदलपुर भी जा सकते हैं।

उधर घटना स्थल पर बैकअप पार्टी हेलीकॉप्टर से पहुंच गई है। बस्तर आईजी सुंदरराज ने बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों के बटालियन की टीम के मौजूद होने का अभी भी अंदेशा है। बैकअप पार्टी सावधानी से आगे बढ़ रही है।

Tags:    

Similar News