नक्सली करतूत : घर में घुसकर नक्सलियों ने पत्नी-बच्चे के सामने व्यापारी को पीट-पीट कर मार डाला

मर्डर करने के ही इरादे से पहुंचे नक्सली पहले घर में घुसे फिर जोगा को उठाया, कुछ नक्सलियों ने पत्नी और बच्चे को कवर कर रखा था। फिर जोगा की डंडे से मरते दम तक पिटाई की। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-07-22 07:36 GMT

सुकमा। नक्सलियों ने ऐसी क्रूरता दिखाई कि दिल दहल जाए। अबकी बार नक्सलियों ने सुकमा जिले के पोलमपल्ली में देर रात एक किराना व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। 15 नक्सलियों ने देर रात घर में घुसकर मुखबिरी के शक में व्यापारी की हत्या कर दी। नक्सली यहीं नहीं रुके, हत्या करने के बाद घर के बाहर खड़ी व्यापारी के वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने जहां घटना को अंजाम दिया वो जगह थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है।

पत्नी और बच्चे के सामने पीट-पीट कर ली जान

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के पोलमपल्ली रहने वाला मड़कम जोगा गांव में ही किराने की दुकान चलाता था। गुरूवार की रात करीब 15 नक्सलियों ने व्यापारी के घर में घुसकर उसकी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गांव में लगभग 50 की संख्या में नक्सली पहुंचे थे, इनमें से ज्यादातर गांव के बाहर विभिन्न गलियों में चौकसी करते रहे। मर्डर करने के ही इरादे से पहुंचे नक्सली पहले घर में घुसे फिर जोगा को उठाया, कुछ नक्सलियों ने पत्नी और बच्चे को कवर कर रखा था। फिर जोगा की डंडे से मरते दम तक पिटाई की। पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए उसे इतना मारा गया कि उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद नक्सलियों ने पिकअप वाहन का डीजल टैंक तोड़कर आग लगा दी।

टायर फटा तब जागे पड़ोसी...

नक्सलियों ने जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया उस समय बारिश हो रही थी, जिसके चलते किसी को इस बात का पता नहीं लगा, और नक्सलियों ने उसे मार डाला। जोगा का घर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। वारदात का पता आस-पास के लोगों को तब लगा जब गाड़ी में लगाई आग के बाद जब उसका टायर फटा। तेज आवाज सुनकर पड़ोसियों ने बाहर आकर देखा तो गाड़ी धू-धूकर जल रही थी और जोगा के घर का दरवाजा भी खुला हुआ था। अंदर जाकर लोगों ने देखा तो वह जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इसके बाद पड़ोसियों ने मौके पर ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नक्सलियों ने पर्चे फेंककर ली हत्या की जिम्मेदारी

नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद गांव में पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें नक्सलियों ने व्यापारी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने लिखा है कि जोगा पुलिस के लिए मुखबिरी करता था और हमारे बाऐ में जानकारी देता था। इसीलिए उसे मार दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है कि किस नक्सली गुट ने इस वारदात को अंजाम दिया है।



 



Tags: