नक्सली सहयोगी गिरफ्तार : नक्सलियों ने ट्रैक्टर खरीदने के लिए दिए थे पैसे, 2000 के नोटों के साथ पुलिस ने धर दबोचा...

ट्रैक्टर खरीदने पहुंचे नक्सिलों के एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबीर की सूचना के आधार पर 2000-2000 के 10 लाख रुपये बरामद किए गए है। नोटबंदी के बाद जिले में एक बार फिर से नक्सलियों का 10 लाख रूपये पकड़ा गया है।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-06-18 04:08 GMT

गणेश मिश्रा/बीजापुर- नकस्ल प्रभावित बीजापुर जिले में ट्रैक्टर खरीदने पहुंचे नक्सिलों के एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबीर की सूचना के आधार पर 2000-2000 के 10 लाख रुपये बरामद किए गए है। नोटबंदी के बाद जिले में एक बार फिर से नक्सलियों का 10 लाख रूपये पकड़ा गया है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

गिरफ्तार नक्सली सहयोगी कहां का रहने वाला है...

आपको बता दें, गिरफ्तार नक्सली सहयोगी दिनेश ताती गंगालूर के पालनार गांव का रहने वाला है। जिसके पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये बरामद किए है। दरअसल, यह पैसा आरोपी नक्सली सहयोगी को ACM शांति पुनेम और मिलिशिया कमांड इन चीफ पंडरू पुनेम ने ट्रेक्टर खरीदी के लिए दिया था। माओवादी संगठन के उपयोग के लिये यह ट्रैक्टर खरीदने वाले थे। लेकिन ट्रैक्टर शो-रूम आने की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

इसी जिले में पहले भी पकड़ाएं हैं सहयोगी...

2000 रुपये के नोट इससे पहले भी बीजापुर में पकड़ाएं गए है। उस वक्त पुलिस ने 8 लाख रुपए नगदी के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन पैसों को नक्सली सहयोगी अलग-अलग बैंक खाते में डलवाने जा रहे थे। हालांकि, मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।


Tags: