Naxalite : स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सलियों ने मचाया उत्पात, लगाए बैनर-पोस्टर

नक्सलियों ने उत्पात मचाया स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले नक्सिलयों ने सड़क को दर्जनों जगह काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-13 05:12 GMT

गणेश मिश्री-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने उत्पात मचाया स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के दो दिन पहले नक्सिलयों ने सड़क को दर्जनों जगह काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। दरअसल, सड़क मरम्मत के विरोध में नक्सलियों ने यह उत्पात मचाया है। 

Delete Edit

बता दें कि, नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। भैरमगढ़ एरिया कमेटी (Bhairamgarh Area Committee) के नक्सलियों ने दरभा सड़क (Darbha road) को दर्जनों जगह काटकर सड़क मरम्मत का विरोध किया है। केतुलनार (Ketulnaar) से दरभा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाया है। नक्सली स्वतंत्रता दिवस के पहले से ही दहशत फैलाने की कोशिश में जुट गए हैं। 


Tags:    

Similar News