नक्सलियों ने काटी सड़क, एसपी ने मोटरसाइकिल से पहुंचकर कराई मरम्मत
नक्सलियों ने अपना दहशत बनाये रखने के लिए रामाराम एवं बड़ेशेट्टी के मध्य कई जगह सड़क को काट दिया था। पढ़िए पूरी खबर-;
सुकमा। नक्सली अपनी कायराना करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू जारी है। जिले में बीते दिनों नक्सलियों ने अपना दहशत बनाये रखने के लिए रामाराम एवं बड़ेशेट्टी के मध्य कई जगह सड़क को काट दिया था। आज सुकमा एसपी केएल ध्रुव केरलापाल से बड़े शेट्टी मोटरसाइकिल में पहुंचे और खुद मौजूद रहकर सड़क बनवाई।
सुकमा जिले में बीते दिनों नक्सलियों ने रामाराम एवं बड़ेशेट्टी के मध्य कई जगह सड़क को काट दिया था, जिसकी वजह से आमजनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। आज सुकमा एसपी केएल ध्रुव मोटरसाइकिल में केरलापाल से बड़ेशेट्टी पहुंचे, यहां उन्होंने नक्सलियों द्वारा काटी सड़क देखी और तुरंत खुद खड़े होकर जनता के लिए रास्ता बनवाया।
इस दौरान एसपी केएल ध्रुव के साथ सुकमा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, केरलापाल थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग फूलबगडी थाना प्रभारी हुबलाल चंद्राकर, एसआई रामावतार भारद्वाज डीआरजी कमांडर, एसआई अर्जुन तांडी डीआरजी कमांडर मौजूद रहे।