नक्सलियों ने पर्चा जारी कर पत्रकारों को धमकाया, कहा- वसूली बंद करो, वरना...., पर्चे में इन 15 पत्रकारों के नाम
नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी कर पत्रकारों को धमकाया है. नक्सलियों ने पत्रकारों को वसूली बंद करने की चेतावनी दी है. जारी किए गए पर्चे में 15 पत्रकारों के नाम हैं. साथ ही कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं.;
दंतेवाड़ा. नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी कर पत्रकारों को धमकाया है. नक्सलियों ने पत्रकारों को वसूली बंद करने की चेतावनी दी है. जारी किए गए पर्चे में 15 पत्रकारों के नाम हैं. साथ ही कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम भी शामिल हैं.
नक्सलियों की बस्तर डिवीजन कमेटी ने एक धमकी भरा पत्र बीजापुर की लोकल मीडिया के 15 पत्रकारों के खिलाफ जारी किया है. जिसमें नक्सली जारी पत्र में पत्रकारों पर पैसे वसूलने का आरोप लगाते हुए जनता द्वारा सजा देने की बात लिखी गई है. इससे पूर्व में भी इस तरह के धमकी भरे पत्र माओवादियोंकी तरफ से पत्रकारों के खिलाफ जारी हो चुके हैं.
देखिए नक्सली पर्चा...