Police-Naxal Encounter: ड्रोन फुटेज में शव लादकर ले जाते दिखे नक्सली, देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो
गणेश मिश्रा-बीजापुर। पहले चरण के मतदान के बीच अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं पदेड़ा मतदान केंद्र में हुए मुठभेड़ में जवानों की जवाबी कार्रवाई के दौरान तीन से ज्यादा नक्सली मारे जाने का दावा पुलिस कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, CRPF डी और ई कंपनी के कंपनी कमांडर अंशुल सूर्यवंशी और सुनील कुमार सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में केरीपुबल 85 BN ने बहादुरी से लड़ते हुए नक्सलियों को खदेड़ दिया। इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। ड्रोन से आई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि लगभग 100-120 वर्दी और हथियार धारी नक्सली भागते हुए तीन से चार डेड बॉडी लटकाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।