छुपकर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल इलाज कराने पहुंचा था नक्सली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते 5 दिनों से एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में नाम बदलकर इलाज करा रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर जब अस्पताल पहंची पुलिस तो नक्सली पकड़ में आया। नक्सली की गिरफ्तारी के बाद उसे बेमेतरा पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया है, पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-06-09 14:11 GMT

बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शहर के हास्पीटल में पांच लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उस अस्पताल को भी सील कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में उक्त नसक्सली से पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है कि 5 लाख का इनामी नक्सली कांकेर जिले के अंतागढ़ का बताया जा रहा है, जो अपना इलाज कराने के लिए बेमेतरा आया हुआ है। जहां बीते 5 दिनों से एके मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल में नाम बदलकर इलाज करा रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर जब अस्पताल पहंची पुलिस तो नक्सली पकड़ में आया। नक्सली की गिरफ्तारी के बाद उसे बेमेतरा पुलिस कंट्रोल रूम लाया गया है, जहां पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पूछताछ जारी है। वहीं प्रशासन के आदेश अनुसार एसडीएम दुर्गेश वर्मा ने एके मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल पहुंचकर सील कर दिया है। 

Tags:    

Similar News