आदिवासी युवाओं को राजनीति में आगे लाकर चुनाव लड़ेगी राकांपा
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा है, उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ में 20 से 25 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के इरादे से संगठन का विस्तार कर रही है।;
रायपुर। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा है, उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ में 20 से 25 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के इरादे से संगठन का विस्तार कर रही है। विशेषकर आदिवासी युवाओं को मुख्यधारा की राजनीति में आगे लाने उनकी पार्टी प्रमुखता से जोर देगी। श्री शर्मा ने राजधानी के प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता में ये बातें कही। उन्होंने बताया, राज्य के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। श्री शर्मा ने आरोप लगाया, भाजपा ने बस्तर और सरगुजा में धार्मिक उन्माद पैदा कर आदिवासी वोटों के ध्रुवीकरण की योजना बनाई है, जो कि गलत है। राकांपा भाजपा के धार्मिक उन्माद के वातावरण के विरुद्ध देशभर में जमीनी स्तर पर लड़ाई लड़ रही है।