लापरवाही करना पड़ा महंगा : जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निलंबित
खाद्य निरीक्षक विवेक कुमार मिश्रा की ड्यूटी निर्वाचन कार्य के भोजन व्यवस्था के लिए लगाई गयी थी। जहां उन्होने की ये लापरवाही पढ़िये-;
बेमेतरा। बेमेतरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खाद्य अधिकारी को निर्वाचन कार्य में लापरवाही करना महंगा पड़ गया। लापरवाही बरतने के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
दरअसल, खाद्य निरीक्षक विवेक कुमार मिश्रा की ड्यूटी निर्वाचन कार्य के भोजन व्यवस्था के लिए लगाई गई थी। जहां उन्होंने कार्य में लापरवाही बरती जिसके आधार पर रिटर्निंग अधिकारी विश्वास राव मसके ने अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट सौंपी गई है। वही जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय बेमेतरा कलेक्ट्रेट में रखा गया है।