वाहन चालकों की लापरवाही: घाट पर फिर लगा लंबा जाम, सड़क बहाल कराने में जुटी पुलिस

केशकाल घाटी में मालवाहक ट्रक और बस चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन लंबा जाम लगता है। वहीं बुधवार को लगा जाम अगली सुबह खुल पाया। इस दौरान... पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-02-23 06:25 GMT

मनोज गोयल-केशकाल। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल घाटी में मालवाहक ट्रक और बस चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन लग रहा जाम यात्रियों के साथ-साथ केशकाल पुलिस के लिए भी मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। वहीं बुधवार शाम को एक बार फिर जाम लग गया। इस दौरान एक ट्रक ने अधेड़ को ठोकर मार दिया और मौका पाकर वहां से फरार हो गया। केशकाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया और सड़क को फिर से बहाल किया। 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के केशकाल घाट में आए दिन जाम लगता रहता है। यह जाम यात्रियों और पुलिस के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है। ऐसे ही बुधवार शाम को फिर एक बार जाम लग गया। घाटी में चढ़ते और उतरते वक्त दो ट्रक आमने-सामने खड़े हो गए। मोड़ के संकरा होने के कारण बगल से भी वाहनों के निकलने की जगह नहीं थी, ऐसे में घाट के दोनों ओर धीरे-धीरे जाम लग गया। जब तक केशकाल पुलिस मौके पर पहुंचती और जाम खुलवाने में लगती तब तक सैकड़ों वाहन कतार में लग गए।

जाम के दौरान अधेड़ को ठोकर मार कर ट्रक ड्राइवर फरार

जाम लगने के बाद जहां एक ओर घाटी में पुलिस जाम खुलवाने में लगी थी, वहीं दूसरी तरफ रात तकरीबन 8 बजे एक अज्ञात ट्रक ने अधेड़ को ठोकर मार दी। ठोकर के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर वहां से फरार हो गया। हालांकि घायल युवक को केशकाल थाना प्रभारी विनोद साहू ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल 108 के जरिए प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायल की पहचान अभी नहीं हो पाई है। 

शाम को लगा जाम अगली सुबह खुल पाया

इधर घाटी में बुधवार शाम 7 बजे से 9 बजे तक जाम लगा हुआ था। जिसके कराण घाट से केशकाल नगर तक वाहनों की कतार लग गई थी। जिसे गुरुवार के सुबह 10 बजे बहाल किया गया। वहीं घाट में छोर से 30 - 30 वाहनों को चढ़ाया और उतारा जा रहा है।  


Tags:    

Similar News