New CM of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सीएम, मंत्री और विधायक भी छत्तीसगढ़ी में लें शपथ

Update: 2023-12-11 06:39 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नए सीएम (new CM)के नाम की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक गलियारे में ताजपोशी की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। इसके साथ ही एक बार फिर से छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच (Chhattisgarhi Rajbhasha Manch)के संरक्षक नंदकिशोर शुक्ल (Nand Kishore Shukla)ने छत्तीसगढ़ी भाषा को मान दिलाने के लिए मांग की है कि नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai)छत्तीसगढ़ी में शपथ लें। उन्होंने आग्रह किया है कि सभी मंत्री ही नहीं, बल्कि विधायक भी छत्तीसगढ़ी में ही शपथ ग्रहण करें। छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष करने वाले श्री शुक्ल ने हरिभूमि को चर्चा में बताया कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी भाषा को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्रीय भाषा में शपथ लेते हैं।

छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ी भाषा में ही शपथ लेने की परंपरा शुरू होनी चाहिए। इसके लिए भाजपा के कई पदाधिकारियों से मिलने के बाद इसे अमल में लाने के लिए नंदकिशोर आग्रह भी कर रहे हैं। चर्चा में बताया कि जब भी मंच के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा को प्राथमिकता देने की बात होती है तो इसे 8वीं अनुसूची में शामिल नहीं होने का बहाना करके टाला जाता है। इस लिहाज से तो अंग्रेजी भी 8वीं अनुसूची में शामिल नहीं है। इसके बाद भी शिक्षा में अंग्रेजी को तवज्जो दी जाती है। आगे बताया कि छत्तीसगढ़ी में शपथ लेने की परंपरा का निर्वहन करने से छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ की चिन्हारी को देश-दुनिया में तवज्जो मिलेगी।

आयोग का गठन भी

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों से यह मांग की गई है कि वे राजभाषा आयोग की नई कार्यकारिणी का गठन करें, ताकि छत्तीसगढ़ी में प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य करने की दिशा में काम हो सके।

Tags:    

Similar News