गांजा तस्करों का नया पैंतरा : लग्जरी कार में महिला को बिठाकर ले जा रहे थे गांजा, जशपुर की तपकरा पुलिस ने 57 किलो गाँजा बरामद किया
जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने यूपी नंबर की लग्जरी कार स्कोडा से 57 किलो गाँजा बरामद किया है। स्कोडा कार में तीन लोग सवार थे। इनमें एक महिला भी थी। लगता है अब छत्तीसगढ़ पुलिस की कड़ाई को देखते हुए तस्करों ने नया पैंतरा आजमाया है। पुलिस ने तस्करों के नए पैंतरे को कैसे किया फेल, पढ़िए...;
जशपुर। ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है। ऐसा नहीं है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अपने क्षेत्र से गांजा ले जाने वालों को रोकती नहीं है। लगभग रोज ही दो-चार तस्कर लग्जरी गाड़ियों या फिर टेंपो से गांजा की तसकरी करते पकड़े जा रहे हैं। हाल ही में राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने एसपी कान्फ्रेंस में राज्य में एक भी पत्ती गांजा ना आने देने की ताकीद पुलिस को की है। लेकिन तस्कर कहां मानने वाले हैं। दो चार रोज पकड़े जा रहे हैं तो दस-बीस बचकर निकल भागने में सफल भी हो रहे होंगे। इसी कड़ी में आज जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने यूपी नंबर की लग्जरी कार स्कोडा से 57 किलो गाँजा बरामद किया है। स्कोडा कार में तीन लोग सवार थे। इनमें एक महिला भी थी। लगता है अब छत्तीसगढ़ पुलिस की कड़ाई को देखते हुए तस्करों ने नया पैंतरा आजमाया है। तस्करों ने सोचा होगा कि कार में महिला सवार देखकर शायद पुलिस को शक ना हो। लेकिन तपकरा पुलिस ने तस्करों के इस नए पैंतरे को फेल करते हुए 57 किलो गांजा और सकोडा कार जब्त कर ली है। पुलिस के मुतसबिक तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर यूपी के इलाहाबाद जा रहे थे।