गोबर चोरी मामले में आया नया मोड़, कहा- 'नहीं हुई थी कोई चोरी'

जिनके घर से गोबर चोरी हुआ था उनका बयान सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-08 15:07 GMT

कोरिया। गोबर चोरी मामले में नया मोड़ आया है। जिनके घर से गोबर चोरी हुआ था उनका बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि- घर लीपने के लिए कोई बिना बताए गोबर ले गया था बाद में उन्होंने बताया। कोई गोबर चोरी नहीं हुआ है। इस मामले में फूलमती और रिचबुंदिया का बयान सामने आया है। उन्होंने गोबर चोरी होने की बात से इंकार कर दिया है।

बता दें कोरिया जिले के रोझी पंचायत में दो ग्रामीणों ने गौठान समिति को सूचना दी थी कि उनके बाड़े से गोबर की चोरी हो गई फूलमती पति लल्ला और रिचबुंदिया पति सेमलाल के बाड़े से गोबर चोरी की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था।

मामले ने तूल तब पकड़ा जब ग्रामीणों ने गौठान समिति अध्यक्ष को जानकारी दी कि गोधन योजना के तहत अपने बाड़े में गोबर रखे हुए थे। वहीं सुबह पता चला कि बाड़े से गोबर गायब है। इस मामले में गौठान समिति ने जांच शुरू कर दी थी और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही थी। 

Tags:    

Similar News