CG Politics : नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो पहुंचे स्कूल, छात्र जीवन का अनुभव साझा कर छात्रों को दिया सफलता का मूलमंत्र
विधायक रामकुमार टोप्पो को फूलमाला और पुष्पगुच्छ देकर नवनिर्वाचित विधायक का विद्यालय में जोरदार स्वागत किया। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत से अभिभूत विधायक ने उनसे अपने छात्र जीवन का अनुभव साझा किया। पढ़िए पूरी खबर....;
अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में विधायक चुने जाने के बाद क्षेत्र में अपने प्रथम प्रवास के दौरान पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो अपने विद्यालय पहुंचे। नवनिर्वाचित विधायकने शिक्षा के मंदिर को प्रणाम करते हुए शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्रों के साथ अपने छात्र जीवन का अनुभव साझा करते हुए उन्हें सफलता के मूलमंत्र दिए।
पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो विधायक चुने जाने के बाद प्रथम प्रवास पर हायर सेकेंडरी स्कूल राजापुर पहुंचे। जहां उन्होंने सेना में नौकरी पाने से पहले शिक्षा ग्रहण किया था। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के मंदिर को प्रणाम करते हुए सभी गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व सैनिक और नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो को अपने बीच पाकर बच्चे खुशी से फुले नही समा रहे थे। विधायक रामकुमार टोप्पो को फूलमाला और पुष्पगुच्छ देकर नवनिर्वाचित विधायक का विद्यालय में जोरदार स्वागत किया। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत से अभिभूत विधायक ने उनसे अपने छात्र जीवन का अनुभव साझा किया। छात्रों को सफलता के मूलमंत्र देते हुए कहा कि जीवन मे आने वाला संघर्ष हमे अंदर से मजबूत बनाता है। जिसका डटकर सामना करते हुए खुद को हर परिस्थिति के लिए तैयार करना होता है।मैंने भी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है, उसी का नतीजा है कि आज मैं आप सभी के सहयोग से इस मुकाम पर खड़ा हूं।
शिक्षा से भविष्य होता है तय
छात्रों में जोश भरते हुए कहा कि छात्र जीवन हमे अंदर और बाहर से निखारता है। शिक्षा की बदौलत हम ये समझ पाते है कि भविष्य में हमे क्या करना है।उन्होंने आगे कहा कि, आप सभी पूरी निष्ठा और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कीजिए, ताकि आगे चलकर आप अपना लक्ष्य हासिल करते हुए अपना अपने घर परिवार एवं समाज का नाम देश दुनिया मे रोशन कर सके। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से मिलकर स्कूल के बारे में जानकारी ली। विधायक ने कहा कि, शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जिस किसी चीज की आवश्यकता हो, उसके बारे में मुझे बताए ताकि उसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा सके। इस अवसर पर संजय भगत रवि भोय भवानी सिंह वशिष्ठ दास नाजिम खान प्रिंस गुप्ता समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।