न्यूज़ इम्पेक्ट : CMO के घेराव का तत्काल दिखा असर, हितग्राहियों को मिलने लगे पैसे

नगर पालिका तखतपुर के CMO अनुभव सिंह के चेंबर पर हितग्राही और भाजपा पार्षदों ने सुबह से धरना दिया था। 70 हितग्राहियों को पैसे नहीं मिलने की लिस्ट लेकर पहुंचे थे प्रदर्शनकारी। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-06-01 13:00 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर शहर में हितग्राहियों और भाजपा पार्षदारें के CMO को चेंम्बर में ही घेरने के बाद तुरंत असर दिखा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पैसे तुरंत हो रहे हैं ट्रांसफर। दो दर्जन से अधिक हितग्राहियों के खाते में राशि हो रही है ट्रांसफर। अन्य वंचित हितग्राहियों के खाते में दो दिनों बाद पैसे डाल दिए जाएंगे। नगर पालिका तखतपुर के CMO अनुभव सिंह के चेंबर पर हितग्राही और भाजपा पार्षदों ने सुबह से धरना दिया था। 70 हितग्राहियों को पैसे नहीं मिलने की लिस्ट लेकर पहुंचे थे प्रदर्शनकारी। पिछले 4-6 महीने ने राशि नहीं मिलने पर भड़के थे प्रदर्शनकारी। नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन की अगुवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे थे बीजेपी पार्षद और आवास हितग्राही। देखिए वीडियो-





Tags:    

Similar News