CG election : नामांकन प्रकिया शुरू : जगदलपुर में कांग्रेस नेता टीवी रवि ने खरीदा फार्म, निर्दलीय लड़ने की तैयारी
प्रथम चरण में बस्तर के 12 सीटों पर 7 नवम्बर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर अब चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंच रहे है। पढ़िए पूरी खबर...;
जीवानंद हलधर-जगदलपुर। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब नामांकन पत्र लेने और जमा करने का सिलसिला शुरू हो चूका हैं। शुक्रवार को नामांकन लेने और जमा करने की प्रकिया शुरू हो गई हैं। प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच रहे हैं।
प्रथम चरण में बस्तर के 12 सीटों पर 7 नवम्बर को मतदान होना है। चुनाव को लेकर अब चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंच रहे है। जगदलपुर विधानसभा में कांग्रेस के पैनल में रहे टीव्ही रवि ने टिकिट न मिलने पर अपने कार्यकर्ताओ के कहने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है और आज जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर नामाकन पत्र भी ले लिया है। आप पार्टी के 2 प्रतियांशियो ने भी नामांकन पत्र लिया है।नामांकन पत्र लेने वालों में टीव्ही रवि जगदलपुर विधानसभा से, आप पार्टी जगदलपुर से नरेंद्र भवानी और चित्रकोट से बोमडा राम मंडावी है।