'गण' के लिए 'तंत्र' को अब और राहत, छत्तीसगढ़ में भी अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम, श्रमिक की दो बेटियों को 20-20 हजार रुपए एकमुश्त भुगतान
गण के लिए तंत्र को अब और राहत मिला है. सरकारी कर्मचारी अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करेंगे. श्रमिक की पहली दो बेटियों को 20-20 हजार एकमुश्त भुगतान की जाएगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में हुए मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. सशस्त्र बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया.;
रायपुर. गण के लिए तंत्र को अब और राहत मिला है. सरकारी कर्मचारी अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करेंगे. श्रमिक की पहली दो बेटियों को 20-20 हजार एकमुश्त भुगतान की जाएगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में हुए मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
सशस्त्र बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया. उन्हें अब सिर्फ सप्ताह के 5 दिन ही काम करना होगा. इसके साथ ही श्रमिक सुधारों, खेलों को बढ़ावा देने और बेटियों के लिए भी अलग-अलग घोषणाएं कीं.
मुख्यमंत्री ने राज्य के लिए 15 घोषणाएं की हैं. इनमें श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू की जाएगी. जिसके तहत पहली दो बेटियों के बैंक खाते में सरकार 20-20 हजार रुपए की राशि एकमुश्त भुगतान करेगी. साथ ही शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10% से बढ़ाकर 14% किए जाने की घोषणा CM ने की. तीरंदाजी के खेल को बढ़ावा देने के लिए जगदलपुर में शहीद गुंडाधुर राज्यस्तरीय तीरंदाजी अकादमी शुरू होगी.
CM ने की ये अहम घोषणाएं...
रिहायशी क्षेत्रों में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों के नियमितीकरण के लिए आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे.
समस्त अनियमित भवन निर्माण के नियमितीकरण के लिए इसी साल कानून लाया जाएगा.
नगर निगम के बाहर निवेश क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर के भूखंड बिना मानवीय हस्तक्षेप के भवन अनुजा जारी की जाएगी.
शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय पट्टे की भूमि फ्री होल्ड की जाएगी.
लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरल किया जाएगा. साथ ही बड़ी संख्या में परिवहन सुविधा केंद्र युवा रोजगार के लिए शुरू किए जाएंगे.
शासकीय कर्मचारियों के हित में अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य सरकार का अंशदान 10% से बढ़ाकर 14% किया जाएगा.
शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अब 5 कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली पर कार्य करेगी.
प्रदेश में तीरंदाजी को प्रोत्साहित करने के लिए जगदलपुर में शहीद गुंडाधुर राज्यस्तरीय तीरंदाजी अकादमी शुरू की जाएगी.
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में शुरू की जाएगी.
नल कनेक्शन प्रक्रिया को सरल कर मानवीय हस्तक्षेप मुक्त किया जाएगा.
महिला सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा.
वृक्ष कटाई की अनुमति के नियमों को सरल कर नागरिकों के हित में नियमों आवश्यक संशोधन किया जाएगा.
औद्योगिक नीति में संशोधन कर अन्य पिछड़ा वर्ग में उद्यमिता विकास हेतु 10% भूखंड आरक्षित किए जाएंगे.
खरीफ वर्ष 2022-23 से प्रदेश में दलहन फसल जैसे मूंग, उड़द, अरहर इत्यादि की खरीदी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना शुरू की जाएगी. जिसके तहत हितग्राहियों की पहली 2 बेटियों के बैंक खाते में 20-20 हजार रुपए की राशि एकमुश्त भुगतान की जाएगी.