अब आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगेंगी नर्सरी की कक्षाएं, इन 2 स्कूलों से होगी शुरुआत
स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्री-प्राइमरी (नर्सरी) की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। फिलहाल स्वामी आत्मानंद योजना के तहत संचालित सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अभी कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई चल जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। अब छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्री-प्राइमरी (नर्सरी) की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। फिलहाल स्वामी आत्मानंद योजना के तहत संचालित सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अभी कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई चल जा रही है। सबसे पहले बिलासपुर में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दो स्वामी आत्मानंद स्कूलों में लागू किया जाएगा। दोनों स्कूलों में 50-50 बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। इन दोनों स्कूलों में एडमिशन और टीचर नियुक्ति करने की तैयारी शुरू हो गई है।
दो साल पहले शुरू हुआ सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल
दरअसल स्वामी आत्मानंद योजना के तहत संचालित सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अभी कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई कराई जा रही है। दो साल पहले शुरू हुए इन स्कूलों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की संख्या बढ़ा दी है। बता दें कि पिछली बार विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन को लेकर होड़ मच गई थी और तय सीटों की तुलना में आवेदनों की संख्या ज्यादा थी। यही वजह है कि अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 171 पहुंच गई है। जबकि इसी तर्ज पर 32 नए स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल भी शुरू किए गए हैं।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने नर्सरी कक्षाएं शुरू
शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है। अफसरों ने बताया कि जिस तरह प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जाती है। अब उसी तरह सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी कक्षाएं शुरू हों, ताकि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों की पढ़ाई की नींव मजबूत हो सके।
2022-23 से शुरू होगी कक्षाएं
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उईके ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी उन्हें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जारी पत्र के मुताबिक नर्सरी की कक्षाएं शिक्षा सत्र 2022-23 से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए उन्हें स्कूलों में कमरा, कमरे की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, खिलौने और अन्य टिचिंग लर्निंग सामग्री, एक मॉनटेसरी शिक्षक (महिला), एक आया की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
एडमिशन इसी महीने से शुरू
स्वामी आत्मानंद योजना के नोडल अधिकारी रामेश्वर जायसवाल ने कहा कि सरकार के निर्देश पर शहर के स्व. शेख गफ्फार शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तारबाहर और लालाराजपत राय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नर्सरी कक्षाएं शुरू होगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। दोनों स्कूलों में साढ़े चार साल से साढ़े पांच साल के 50-50 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जो इसी महीने से शुरू हो जाएगी।