अब कटघोरा से उठी जिला बनाने की मांग : राजधानी तक पैदल मार्च करते निकले कांग्रेसी, सीएम से मिलकर रखेंगे अपनी बात

कटघोरा को जिला बनाओ अभियान को लेकर एक बार फिर मुहिम तेज हो गई है। कोरबा ग्रामीण युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कटघोरा जिला बनाने मांग को लेकर कटघोरा तहसील कार्यालय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास तक 205 किमी की पदयात्रा निकाली है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-11-01 07:04 GMT

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ में कटघोरा को जिला बनाने की मुहिम अब तेज होती नजर आ रही है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह कटघोरा को जिला बनाने की मांग लेकर कटघोरा से रायपुर CM हाउस तक 205 किमी की पदयात्रा पर निकल पड़े हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता भी हैं।

दरअसल कटघोरा को जिला बनाओ अभियान को लेकर एक बार फिर मुहिम तेज हो गई है। कोरबा ग्रामीण युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कटघोरा जिला बनाने मांग को लेकर कटघोरा तहसील कार्यालय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास तक 205 किमी की पदयात्रा निकाली है।

मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे कटघोरा जिले की मांग

इस पदयात्रा में वे रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर कटघोरा वासियों की लम्बे समय से चली आ रही, जिले की मांग को उनके समक्ष रखेंगे और कटघोरा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए आग्रह करेंगे। इस दौरान कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर व पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे है। देखें वीडियो...

  

 

  


Tags:    

Similar News