अब समय मान-वेतनमान के लिए उगाही शुरू : सुनिए वायरल आडियो... कैसे कर्मचारियों का काम कराने के बहाने चल रहा वसूली का खेल
बिलासपुर जिले से पैसे उगाही करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। ट्रांसफर, पोस्टिंग के बाद अब समय और वेतन मान के नाम पर पैसे उगाही की बात हो रही है। पढ़िए पूरी खबर...;
संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से पैसे उगाही करने का ऑडियो वायरल हो रहा है। ट्रांसफर, पोस्टिंग के बाद अब समय मान और वेतन मान के नाम पर पैसे उगाही की बात हो रही है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग का एक बाबू चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से पैसों की मांग कर रहा है। यह पूरा मामला मस्तूरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है।
वायरल हो रहे ऑडियो में मस्तूरी ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग का बाबू खुदके और अफसरों के हिस्से के पैसों की मांग कर रहा है। दो क्लर्क, नर्स, एमपीडब्लू सहित अन्य कर्मचारियों से समय मान और वेतन मान का काम कराने के लिए पैसों की मांग कर रहा है। वह उसमें 4000 रुपए के फिक्स रेट की बात कर रहा था।