अब बिलासपुर तक नहीं जाएंगी ट्रेनें : रेलवे ने जारी की समय सारिणी, 24 अप्रैल से बदलेगा इन 8 ट्रेनों का ठहराव

बिलासपुर के बजाए उसलापुर में 8 ट्रेन रुकेंगी। रेलवे ने समय सारिणी जारी कर दिया है। 24 अप्रैल से उसलापुर स्टेशन में ट्रेनें रुकेंगी। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-03-16 11:22 GMT

संदीप करिहार-बिलासपुर। बिलासपुर के बजाए उसलापुर में 8 ट्रेन रुकेंगी। रेलवे ने समय सारिणी जारी कर दिया है। बता दें कि सभी ट्रेनें 10 मिनट उसलापुर स्टेशन में रुकेंगी। दुर्ग स्टेशन से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन बिलासपुर स्टेशन के जगह अब दाधापारा से सीधे उसलापुर पहुंचेंगी। उसलापुर रेलवे स्टेशन को दूसरा उपनगरीय स्टेशन का जा रहा नया रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल से उसलापुर स्टेशन में ट्रेनें रुकेंगी।

इन ट्रेनों का बिलासपुर के बजाए उसलापुर से होगा परिचालन

(1) गाड़ी संख्या 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्स,

(2) गाड़ी संख्या 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस।

(3) गाड़ी संख्या 12823/ 12824 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस।

(4) गाड़ी संख्या 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी।

Tags:    

Similar News