नर्सिंग छात्रों की मांगें लंबित, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को सौंपा ज्ञापन
नर्सिंग विद्यार्थियों की लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री ने समस्याओं की जानकारी लेने के बाद इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।;
नर्सिंग विद्यार्थियों की लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री ने समस्याओं की जानकारी लेने के बाद इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन में नर्सिंग छात्रों की 2019 में फीस लेने के बाद भी लंबित परीक्षा को आयोजित कराने नर्सिंग स्टाफ के लिए 264 पदों भर्ती के लिए मितानिन तथा नर्सिंग के विद्यार्थियों को महत्व देने के साथ कोरोना महामारी के दौरान तीन माह की नियुक्ति को समय से पहले खत्म करने का विरोध किया गया है।
ज्ञापन देने वालों में आयुष विश्विद्यालय प्रमुख नजीब अशरफ, तरुण सोनी , अजय देवांगन, योगेंद्र देवांगन, मिथलेश रात्रे, कौशल गंजीर, उषा टंडन, बेदु साहू , प्रिया, खुशबू चंद्राकर, डोलन पुरी शामिल थे।