Oath Taking Ceremony : साय निकले समारोह स्थल के लिए, पूर्व सीएम बघेल और टीएस भी रवाना... दो घंटे पहले ही तीनो पंडाल खचाखच भरे... नाच गा रहे उत्साह से भरे कार्यकर्ता...देखिए लाइव वीडियो -
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी श्री साय के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। पढ़िए पूरी खबर..;
रायपुर। थोड़ी ही देर में छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai)शपथ लेने वाले हैं। समारोह में शामिल होने के लिए बहुत बड़ी संख्या में प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers )का जमावड़ा साइंस कालेज मैदान (Science College grounds)में लग गया है। समारोह के लिए तैयार किए गए तीनो डोम दो घंटे पहले ही खचाखच भर गए हैं। इधर प्रदेश भाजपा कार्यालय से सीएम श्री साय भी शपथ समारोह स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं बीजेपी कार्यालय में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah), राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda)एवं केंद्रीय महासचिव बीएल संतोष (Union General Secretary BL Santosh)भी समारोह स्थल के लिए निकलने वाले हैं।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी श्री साय के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है। लेकिन भूपेश और टीएस बीच में ही निकल गए और विधायक दल की बैठक पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जारी रही। विधायकों से रायशुमारी कर रहे हैं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और अजय माकन।