CG News : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे...अस्पताल में कर रहा था मोबाइल चोरी, पकड़े जाने पर मचाया जबरदस्त उत्पात...देखें चोर का एक्सक्लूसिव वीडियो

मेकाहारा अस्पताल में एक मरीज भर्ती था। आरोप चोर पहुंचा और मरीज को सोता हुआ देख उसका मोबाईल चोरी करने लगा। अस्पताल में तैनात गार्ड ने उसे रोका तो चोर भागने की बजाय उल्टे ब्लेड निकालकर गार्ड को ही डराने-धमकाने लगा।पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-10-09 11:33 GMT

मो. हसन-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में एक चोर ने जमकर उत्पात मचाया है। आरोप है कि, युवक एक मरीज का मोबाइल चोरी कर रहा था लेकिन अस्पताल में तैनात गार्ड ने उसे पकड़ लिया जिस पर चोर ने हाथ में ब्लेड निकालकर गार्डों को जान मारने की धमकी देने लगा। इस घटना का वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमें चोर गाली-गलौच करता हुआ दिखाई दे रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेकाहारा अस्पताल में एक मरीज भर्ती था। आरोप चोर पहुंचा और मरीज को सोता हुआ देख उसका मोबाईल चोरी करने लगा। अस्पताल में तैनात गार्ड ने उसे रोका तो चोर भागने की बजाय उल्टे ब्लेड निकालकर गार्ड को ही डराने-धमकाने लगा। इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमें साफ देखा देखा जा सकता है कि, चोर किस तरह गंदी-गंदी गालियां देते हुए गार्डों को डरा रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले की जानकारी अस्पताल प्रसाशन द्वारा पुलिस को दी गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और किसी तरह से आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। तब कहीं जाकर अस्पताल प्रबंधन और लोगों की जान में जान आई। आरोपी चोर फिलहाल पुलिस हिरासत में है।

Tags:    

Similar News