आईटी छापे के चौथे दिन ढाई करोड़ कैश, पौने दो करोड़ की ज्वेलरी सीज
छापे की कार्रवाई में आयकर अफसरों ने कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों से ढाई करोड़ रुपए नकद के साथ पौने दो करोड़ रुपए की ज्वेलरी सीज की है। कार्रवाई के चौथे दिन भी दस्तावेजों की पड़ताल चलती रही। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। राजधानी सहित बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद में लोहा कारोबारी तथा राइस मिलरों के यहां चल रही छापे की कार्रवाई में आयकर अफसरों ने कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों से ढाई करोड़ रुपए नकद के साथ पौने दो करोड़ रुपए की ज्वेलरी सीज की है। कार्रवाई के चौथे दिन भी दस्तावेजों की पड़ताल चलती रही। सूत्रों के मुताबिक सर्वाधिक कैश तथा ज्वेलरी लोहा कारोबार से जुड़े उद्योगपतियों के अलग-अलग ठिकानों से आईटी अफसरों ने जब्त की है।
राइस मिलरों के 30 अलग- अलग ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की
उल्लेखनीय है कि कर चोरी के आरोप में आईटी के अफसरों ने लोहा कारोबारी, रेलवे ठेकेदार तथा राइस मिलरों के 30 अलग-अलग ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है। छापे की कार्रवाई मार्कफेड तथा नान के एमडी मनोज सोनी के निवास पर भी चल रही है। मनोज सोनी के यहां से अब तक क्या जब्त किया गया तथा उनके यहां से क्या मिला, इस संबंध में आयकर अफसर अधिकृत तौर पर कुछ भी जानकारी नहीं दी है।
कई ठिकानों से मिले दस्तावेजों की पड़ताल जारी
छापे की कार्रवाई रविवार देर शाम या सोमवार तक समाप्त होने की बात सूत्र बता रहे हैं। आईटी अफसर संबंधित लोगों के बयान दर्ज करने के साथ कारोबारियों के यहां से जब्त लेन-देन के कच्चे पेपर का मिलान कर रहे हैं। कारोबारियों द्वारा कितने का कच्चे में लेन-देन, किन-किन मदों में किया गया है। आईटी अधिकारी इसके तथ्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।