छत्तीसगढ़ स्टेट में दो दिन बंद रहेगी पॉवर कंपनी की ऑनलाइन सेवाएं
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा प्रदेश के केन्द्रीयकृत डाटा सेन्टर के उन्नयन के काम की वजह से 27 जनवरी और 30 जनवरी को ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित होंगी।;
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा प्रदेश के केन्द्रीयकृत डाटा सेन्टर के उन्नयन के काम की वजह से प्रदेश में विद्युत कंपनी की उपभोक्ता सेवा से जुड़ी एवं दूसरी अन्य ऑनलाइन सेवाएं दो दिनों तक प्रभावित होंगी।
एमडी मनोज खरे ने बताया कि 27 जनवरी की शाम छह बजे से 30 जनवरी की सुबह 10 बजे तक नेटवर्क उन्नयन का कार्य किया जाएगा। इस दौरान कंपनी की ऑल टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीन, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), ऑनलाइन बिल पेमेंट, पे पाइंट, मोर बिजली एप, पॉवर कंपनी की वेबसाइट, एसएमएस गेटवे, केंद्रीयकृत कॉल सेंटर, ई बिडिंग समेत अन्य ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहेंगी।