टूल किट मामला : पूर्व CM ने CM को दी चुनौती, बोले- गिरफ्तार करने का इतना शौक है तो गिरफ्तार कीजिए...

डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को गिरफ्तार करने का इतना शौक है गिरफ्तार कीजिए. भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और देश का अपमान नहीं सह सकते. हमारी आवाज बुलंदी के साथ रहेगी.;

Update: 2021-05-21 07:52 GMT

रायपुर. टूल किट मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह आज धरना प्रदर्शन के दौरान बेहद आक्रोशित नजर आये. डॉ रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस जब विपक्ष में रहती है तो राष्ट्र विरोधी कार्य में लिप्त हो जाती है. डॉक्टर रमन सिंह जब ट्वीट करें तो उसके खिलाफ FiR कर दी जाती है.

डॉ रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को गिरफ्तार करने का इतना शौक है गिरफ्तार कीजिए. भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और देश का अपमान नहीं सह सकते. हमारी आवाज बुलंदी के साथ रहेगी.

टूल किट मामले में बीजेपी नेताओ ने आज धरना दिया. भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के बंगले पर धरना दिया गया. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर के विरोध में दे बीजेपी का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन जारी है. भाजपा व मोर्चा-प्रकोष्ठों के प्रदेश, ज़िला, मंडल और बूथ इकाइयों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपने-अपने निवास पर धरना देकर प्रदेश कांग्रेस और उसकी सरकार के प्रति कड़ा ऐतराज़ जता रहे हैं.

Tags:    

Similar News