खुलेआम गुंडागर्दी : बाइक सवार बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से किया हमला, घर घुस महिलाओं से की जमकर मारपीट
राजधानी के तीन अलग-अलग जगहों से खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर ...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तीन अलग-अलग जगहों से खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। पहला मामला उरला के बिरगांव पाठक गली इलाके का है। यहां बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। फिर चाकू लेकर युवक को दौड़ाया भी। इस पर युवक ने घर में घुस कर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
दो गुटों के युवकों के बीच मारपीट
दूसरी घटना रायपुर के माना कैंप वार्ड नम्बर 7 की है। यहां दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने पहले तो एक-दूसरे को गालियां दी। फिर जमकर लात-घूंसे बरसाए। वहीं एक युवक पर धारदार हथियार से हमला भी किया गया है। इस मारपीट का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। मामला माना थाना क्षेत्र का है।
घर का दरवाजा तोड़कर महिलाओं से की जमकर मारपीट
वहीं, तीसरी घटना रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे आवासीय परिसर में घर का दरवाजा तोड़कर महिलाओं से जमकर मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। मारपीट करने वाले सभी आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। यह मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।