सरकारी स्कूल की खुली पोल : कीचड़भरे क्लासरूम में बैठकर पढ़ने को बच्चे मजबूर

स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से कक्षा पहली के बच्चों की बैठने वाली चटाई पुरी तरह से भीगी बच्चें जमीं पर बैठने को मजबूर.... पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-07-18 06:48 GMT


कुश अग्रवाल / पलारी। बारिश ने आम जनजीवन पर बुरा असर डाला है तो वहीँ स्कूलों में बारिश का पानी घुसने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। सरकार मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत लाखों रुपए खर्च कर स्कूलों की व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए होते है। मगर जैसे ही बारिश का मौसम शुरू होता है सरकार की सारी व्यवस्थायें पानी में धूल जाती हैं। गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल पलारी में सोमवार को हुई बारिश के बाद क्लासरूम में पानी भर गया और इन्ही पानी भरे क्लास रूम में बच्चे बैठकर पढ़नें को मजबूर है। वहीं स्कूल के दीवारों और छतों से भी पानी रिसने लगता है।

चटाई भीग जाने के कारण ज़मीन पर बैठे बच्चेबारिश में स्कूलों में पानी भर जाने की वजह से कक्षा पहली के बच्चों की बैठने वाली चटाई पुरी तरह से भीग जाने के कारण बच्चें जमीन में बैठे नजर आए।आप देख सकते हैं कि सरकार मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत लाखों रुपए खर्च करते हैं लेकिन बारिश में स्कूल की यह हालत देख कर स्कूली व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है।

Tags:    

Similar News