CG News : भाजपा में एक और प्रत्याशी का विरोध- केंद्रीय राज्य मंत्री का नाम आने पर उठे विरोध के स्वर... पूर्व विधायक क्या बोलीं, सुनिए वीडियो
पूर्व विधायक चंपादेवी पावले ने कहा कि, कार्यकर्ता चाहते हैं कि, भरतपुर सोनहत विधानसभा का निवासी ही प्रत्याशी हो। कार्यकर्ताओ की भावनाओ का मैं सम्मान करती हूं, मैं भी चाहती हूं कि, प्रत्याशी भरतपुर सोनहत विधानसभा से हो। पढ़िए पूरी खबर...;
रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह(Union Minister of State Renuka Sin) का नाम भाजपा से संभावित प्रत्याशी के तौर पर सामने आने के बाद उनके नाम का विरोध शुरू हो गया है। भरतपुर सोनहत विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अब भाजपा की पूर्व विधायक चंपादेवी पावले(former BJP MLA Champadevi Pawle) ने भी रेणुका सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने का विरोध किया है।
भरतपुर सोनहत की पूर्व विधायक चंपादेवी पावले ने कहा कि, कार्यकर्ता चाहते हैं कि, भरतपुर सोनहत विधानसभा(Bharatpur Sonhat Assembly) का निवासी ही प्रत्याशी हो। कार्यकर्ताओ की भावनाओं का मैं सम्मान करती हूं, मैं भी चाहती हूं कि, प्रत्याशी भरतपुर सोनहत विधानसभा से हो। इतना ही नहीं भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री और भरतपुर जनपद की अध्यक्ष राजकुमारी बैगा ने भी स्थानीय प्रत्याशी की मांग की है। भाजपा नेत्री व भरतपुर जनपद अध्यक्ष ने कहा कि, बाहरी प्रत्याशी का खमियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा। हम चाहते हैं कि प्रत्याशी हमारी ही विधानसभा क्षेत्र का हो।
नारेबाजी का वीडियो वायरल
रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत का सम्भावित प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर अब क्षेत्र के लोगो मे भी नाराजगी देखी जा रही है। क्षेत्र के लोगो का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे लोग स्थानीय प्रत्याशी की मांग करते देखे जा रहे है। यह वीडियो भरतपुर सोनहत विधानसभा के भगवानपुर ग्राम का बताया जा रहा है।
न तो संसदीय और न ही निवास या ससुराल
गौरतलब है कि, भाजपा ने अब तक जिन भी सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी की है उनका विधानसभा क्षेत्र उनके संसदीय क्षेत्र में आता है। रेणुका सिंह सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र कोरबा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। वहीं रेणुका सिंह सूरजपुर जिले के प्रेमनगर की रहने वाली हैं, यहां से वह विधायक भी रही हैं। यह न तो उनका गृह क्षेत्र है और न ही उनकी ससुराल यहां है। ऐसे में उनका भरतपुर-सोनहत से विरोध हो रहा है।