मैदान को गार्डन बनाने का विरोध : खेल प्रेमी और नगरवासी उतरे सड़क पर, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
खेल मैदान में गार्डन बनाने को लेकर खेल प्रेमी और नगरवासी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और गार्डन बनाने को लेकर आपत्ती जताई। पढ़िए पूरी खबर...;
कुश अग्रवाल-पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी गांव के खेल मैदान में गार्डन बनाने को लेकर खेल प्रेमी और नगरवासी विरोध कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में नगरवासी और खेल प्रेमी छात्र छात्राओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि कसडोल नगर के हाई स्कूल के मैदान से लगे खेल मैदान में पिछले कई दशकों से खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन पिछले दिनों से स्कूल प्रशासन और स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल ने खेल मैदान में गार्डन बनाने की अनुमति दे दी। इससे नगर के खेल प्रेमी नाराज हो गए और बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने गार्डन बनाने के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधीश से इस बारे में चर्चा की जाएगी- एसडीएम
इसके बाद कसडोल एसडीएम ने कहा कि अगर नगर वासी नहीं चाहते कि वहां गार्डन बने तो जिलाधीश से बात कर इस बारे में चर्चा की जाएगी।