विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव : प्रदेश सरकार के खिलाफ विपक्षी मोर्चा, भाजपा और जेसीसीजे सदस्यों ने विस सचिवालय को दी सूचना
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रदेश सरकार के खिलाफ विपक्ष गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। विधानसभा सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दे दी गई है। बीजेपी और जेसीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की सूचना पर दस्तख़त किए हैं। भारतीय जनता पार्टी अविश्वास प्रस्ताव के मद्देनजर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, खाद बीज संकट, संवैधानिक संकट के हालात जैसे क़रीब डेढ़ सौ बिंदुओं पर आरोप पत्र तैयार कर रही है। अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विधानसभा सचिवालय को दिए गए पत्र में बीजेपी और जेसीसीजे के 15 सदस्यों ने दस्तख़त किए हैं।