संस्कृत सप्ताह का आयोजन : छात्रों ने पोस्टर, रंगोली, नृत्य, संवाद, श्लोक के माध्यम से बताया संस्कृत का महत्व
प्रदेश भर में चल रहे संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत नवापारा के शासकीय उत्कृष्ट हरिहर स्कूल में भी संस्कृत सप्ताह का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया। पढ़िए पूरी खबर...;
सोमा शर्मा- नवापारा-राजिम। प्रदेश भर में चल रहे संस्कृत सप्ताह (sanskrit week )के अंतर्गत नवापारा के शासकीय उत्कृष्ट हरिहर स्कूल में भी संस्कृत सप्ताह का आयोजन पूरे उत्साह के साथ किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य संस्कृत विद्यामंडलम के अध्यक्ष डॉ.सुरेश शर्मा और सदस्य शामिल हुए। छात्रों ने पोस्टर, रंगोली, नृत्य, संवाद, श्लोक के माध्यम से संस्कृत के महत्व को दिखाया। छात्रों ने संस्कृत में राजकीय गीत की भी विशेष प्रस्तुति दी। साथ ही मुख्यमंत्री के संस्कृत दिवस के शुभकामना संदेश का वाचन भी किया।
अतिथि डॉ.शर्मा ने संस्कृत के महत्व को बताते हुए शाला के विषय शिक्षकों को कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्रों को भी अतिरिक्त विषय के रूप में संस्कृत पढ़ने के लिए प्रेरित करने को कहा। शर्मा ने वर्तमान में संस्कृत में बन रहे विभिन्न करियर पर प्रकाश डाला। शाला की प्राचार्य संध्या शर्मा ने कहा कि, शासकीय हरिहर शाला में उत्कृष्ट अंग्रेजी, हिंदी दोनों माध्यम की पढ़ाई हो रही है। अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को भी संस्कृत का महत्व, करियर बताते हुए पढ़ाई करवाई जा रही है। इसी तरह हिंदी माध्यम में व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत पढ़ाया जाता है। छात्र गायत्री मंदिर में भी जाकर इसका ज्ञान ले रहे हैं।
जी-20 की अध्यक्षता का थीम
मंच का संचालन कर रही व्या.प्रशि. सोमा शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों को जानकारी दी कि, संस्कृत भाषा का महत्व इसी से पता चलता है कि, देश को मिली जी-20 की अध्यक्षता का थीम‘वसुधैव कुटुंबकम्’जिसका अर्थ ‘एक पृथ्वी-एक कुटुंब-एक भविष्य’है। जो संस्कृत के महाउपनिषद पाठ से लिया गया है। साथ ही मंडल की सचिव अलका दानी, सहायक संचालक लक्ष्मण साहू, व्याख्याता सोमवंशी मैडम ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस अवसर पर संस्कृत के व्याख्याता बांसुरीवादक महेश नेताम ने संस्कृत में राज्यकीय गीत की बांसुरी की धुन में प्रस्तुति दी।
ये रहे मौजूद
संस्कृत के व्याख्याता महेश नेताम, सौरभ साहू अन्य शिक्षक विजय गिलहरे, महेश वर्मा, सुषमा यादव, नीलम साहू, लता साहू, मधुमिता मंडल, संध्या पटेल,काजल चंद्राकर, प्रवीण पटेल,अविनाश बघेल,भूमिका साहू सहित सभी शिक्षक विशेष रूप से मौजूद रहे।