CG News: गांव में डायरिया का प्रकोप...24 घंटे में 28 मरीज हुए संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूले
ग्राम सांतरा में डायरिया फैल गया है, महज 24 घंटे में 28 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। उल्टी-दस्त से परेशान लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर....;
आनंद नारायण ओझा-दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर डायरिया ने अपने पैर पसारने शुरू कर दियें हैं। सांतरा गांव के 28 लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं, इन सभी का इलाज पाटन सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है, वही कुछ लोगों की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है, मामले की सूचना मिलते ही सीएमएचओ जेपी मेश्राम और बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा गांव पहुंचे और अस्पताल में भर्ती मरीजों का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि, दुर्ग ज़िले के ग्राम सांतरा में डायरिया फैल गया है, महज 24 घंटे में 28 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। उल्टी-दस्त से परेशान लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि, विश्वकर्मा पूजा के दिन पूरे गांव में त्यौहार धूमधाम से मनाया गया था। सभी ने गुलाब जामुन खाए, इसके अलावा गांव में पानी की टंकियों के आसपास गंदगी पसरी हुई। गोबर फैला हुआ है, अंदेशा है कि गंदगी की वजह से यह बीमारी लोगों में फैली होगी। डायरिया की शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक दे रही है और रहवासियों के घरों में जाकर जांच कर उनका इलाज कर रही है। लोगों को इससे बचने के लिए सलाह दिया जा रहा है कि पानी को उबालकर पीना है।
सीएमएचओ और ने किया गांव का निरीक्षण
गांव में अस्थाई शिविर लगाया गया है, डायरिया के प्रकोप को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे क्षेत्र में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं घर-घर ओआरएस और जिंक का टेबलेट भी बांट रही हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी मेश्राम और बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने शिकायत मिलने के बाद गांव का निरीक्षण किया और लोगों का हाल-चाल जाना। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले और मितानिनों को अलर्ट पर रखा गया है। मेडिकल टीम घर-घर सर्वे कर लोगों की सतत निगरानी कर रही है।