ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑडिटोरियम: पूर्व सीएम आज देश के एंटरप्रेन्योर से करेंगे संवाद, सतीश रेड्डी भी होंगे शामिल
भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अनौपचारिक और मैत्रीपूर्ण माहौल में लोगों के साथ बातचीत करेंगे।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह आज 11 बजे से 12 बजे तक ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑडिटोरियम, बैंगलोर के नए एंटरप्रेन्योर से बातचीत करेंगे। इस दौरान उनके साथ वायु-अन्तरिक्ष वैज्ञानिक और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ. सतीश रेड्डी मौजूद रहेंगे। इस चर्चा में प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने, अपनी राय साझा करने और पार्टी की दृष्टि और नीतियों के बारे में अधिक जानने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम सभी उपस्थित लोगों के लिए एक आकर्षक और सूचनात्मक अनुभव होने का वादा करता है। इस कार्यक्रम में भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अनौपचारिक और स्नेहभाव के साथ लोगों के साथ संवाद करेंगे।