दर्दनाक मौत : खेत में पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबने से किसान की गई जान...

रविवार को बसंत लाल अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा था तभी ट्रैक्टर कीचड़़ में फंस गया। ट्रैक्टर को निकालने के प्रयास करते वक्त अचानक ट्रैक्टर पलट गया। किसान ट्रैक्टर के नीचे फंस गया। ग्रामिणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-07-16 10:56 GMT

कुलजोत संधु . फरसगांव । छत्तीसगढ़ के कोड़ागांव जिले में ट्रैक्टर पलाटने से एक किसान की मौत हो गई । बताया जा रहा है कि, किसान खेत में काम कर रहे थे,उसी दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया। तभी ट्रैक्टर को निकालने के प्रयास करते वक्त अचानक ट्रैक्टर पलट गया । किसान ट्रैक्टर के नीचे फंस गया। जिससे उसकी मौत हो गई । मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।



मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 36 वर्षिया बसंत लाल मरकाम है। वह ग्राम आवरा भाटा का निवासी था। रविवार को बसंत लाल अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा था तभी ट्रैक्टर कीचड़़ में फंस गया। ट्रैक्टर को निकालने के प्रयास करते वक्त अचानक ट्रैक्टर पलट गया। किसान ट्रैक्टर के नीचे फंस गया। ग्रामिणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजनों ने बसंत लाल को फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News