15 साल में भारत का हिस्सा हो जाएगा पाकिस्तान, इंद्रेश कुमार ने जबलपुर में दिया बयान
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में वक्ता और श्रोता भी मौजूद थे। प्रमुख अभ्यागत के रूप में मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने इसी बीच बयान दिया है। पढ़िए पूरी खबर-;
जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि आगामी 5 से 15 साल के भीतर पाकिस्तार भारत का हिस्सा होगा। इंद्रेश कुमार यहां मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने यह बयान दिया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने यहां मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा आयोजित समरसता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक मकान, एक दुकान मध्यप्रदेश में होंगे, तो दूसरी दुकान अब लाहौर में भी होगी। इंद्रेश कुमार का यह बयान अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।