राजधानी तक पहुंचा पाकिस्तानी ब्राउन शुगर : पंजाब के रास्ते लाकर खपाने की कोशिश करते 3 गिरफ्तार
पुलिस ने ड्रग तस्करी के मास्टर माइंड रुपिंदर सिंह के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6.9 ग्राम ब्राउन शुगर भी मिला है। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे का काला कारोबार जड़ें जमाने लगा है। बताया जा रहा है कि नशे का खतरनाक सामान पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ तक पहुंच रहा है। रायपुर पुलिस ने 6.9 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने ड्रग तस्करी के मास्टर माइंड रुपिंदर सिंह के साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6.9 ग्राम ब्राउन शुगर भी मिला है। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तान से पंजाब आने वाली ब्राउन शुगर को छत्तीसगढ़ में लाकर खपाया जा रहा है। अंदेशा है कि तस्करों का ऐसा कई ग्रुप यहां सक्रिय हो सकता है।