संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी का बिलासपुर दौरा, राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे।
छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला, इंद्रशाह मंडावी 1 नवंबर को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे, वहां राज्योत्सव में राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे। पढ़िए पूरी खबर।;
बिलासपुर। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी 1 नवंबर 2021 को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। इंद्रशाह मंडावी 1 नवंबर को प्रात 9:00 बजे दुर्ग से बिलासपुर (छत्तीसगढ़ भवन) के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम 5:30 बजे पुलिस ग्राउंड बिलासपुर में आयोजित राज्योत्सव में राज्य स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन एवं स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 2 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे बिलासपुर (छत्तीसगढ़ भवन) से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे।